How to Clean a Gun ( बंदूक को कैसे साफ़ करें )

अगर आप नियमित रूप से अपनी बंदूकों की जाँच करते हैं और उन्हें साफ़ भी करते हैं तो वो अच्छी तरह काम करती हैं और उनसे आप सुरक्षित तरीके से फायर कर सकते हैं | हर बार जब आप ट्रिगर दबाते हैं तो चैम्बर में एक छोटा सा विस्फोट होता है, नली में अवशेष और मैल बचे हुए रह जाते हैं, और इस कारणवश ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आप बंदूक की नियमित रूप से सफाई करें ताकि उसमें भयंकर खराबियां नही आ सकें | हर बार फायर करने के बाद आपको अपनी बंदूक को साफ़ करना चाहिए, खास तौर से अगर आप टारगेट प्रैक्टिस के लिए बार-बार बंदूक चला रहे हों | अपनी बंदूकों को सही तरीके से साफ़ करने की शुरुआत कैसे करें, ये जानने के लिए स्टेप 1 देखें |

1
एक क्लीनिंग किट की व्यवस्था करें: चाहे आप किसी खेलकूद के सामानों की दुकान से कोई पहले से जोड़े हुए घटकों वाली (pre-assembled) क्लीनिंग किट खरीदें, या अलग से एक-एक घटक को जोड़ के किट बनायें, आपको अपने सफाई उत्पादों के शास्त्रागार (arsenal) में कुछ आधारभूत चीजों की जरूरत निश्चित रूप से होगी | इन आधारभूत चीजों के सेट में ये सब सम्मिलित हैं:

  • क्लीनिंग घोल (Cleaning solvent)
  • चिकना करने वाला रोगन (Lubricant), या बंदूक में प्रयोग होने वाला तेल (gun oil)
  • बंदूक की नली साफ़ करने का ब्रश (bore brush)
  • एक पैच होल्डर (patch holder) और पट्टियाँ (patches)
  • सफाई करने की रॉड (Cleaning rod)
  • नायलॉन क्लीनिंग ब्रश (A nylon cleaning brush)
  • फ्लैशलाइट (Flashlight)
  • रुई के फाहे (Cotton swabs)
  • पोलिश करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े (Microfiber cloths)
2
अपनी बंदूक से गोलियां हटा दें: हमेशा अच्छे से समय लगा कर अपनी बंदूक से गोलियां हटा दिया करें, और हर बार जब आप अपनी बंदूक को साफ़ करने के लिए उठायें तो दो-तीन बार यह जाँच करें कि आपकी बंदूक पूरी खाली है या नही | इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि अगर आपने मैगज़ीन हटा दिया है तो भी आपकी बंदूक एक राउंड फायर कर सकने के लिए तैयार हो सकती है, इसलिए आप जाँच करके इस संभावना को समाप्त कर दें |

  • चैम्बर खोलने के बाद नली को पीछे से आगे अच्छी तरह देखें | इस बात को सुनिश्चित करें कि चैम्बर, या नली में अटक के अन्दर कोई राउंड बचा हुआ नही रह गया हो | कोई भी बंदूक पूरी तरह खाली नहीं मानी जा सकती है अगर आपने नली के अंदर के भाग की जाँच सही तरीके से नहीं की हो |
3
अपनी बंदूक के घटकों को मैन्युफैक्चरर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अलग-अलग करें:इसके लिए मैन्युअल देखें और घटकों को अलग-अलग करके बंदूक को सफाई के लिए तैयार करें | ऐसा करने से आप बंदूक के उन सभी हिस्सों को एक्सेस कर सकेंगे जिनमें फायर करने के बाद गंदगी भर जाती है |

  • सेमी-आटोमेटिक राइफलों और पिस्तौलों को सामन्यतया इन मुख्य घटकों में अलग-अलग किया जा सकता है: बैरल, स्लाइड, गाइड रॉड, फ्रेम, और मैगज़ीन | रिवाल्वर, शॉटगन, या अन्य कई प्रकार की बंदूकों को साफ़ करने के लिए उनके घटकों को अलग-अलग करने की जरूरत नहीं पड़ती है |
  • बदूक को अच्छी तरह साफ़ करने के लिए फील्ड स्ट्रिप्पिंग की कोई ख़ास जरूरत नहीं होती है | आप अपनी बंदूक के पुर्जों को जरूरत से ज्यादा अलग-अलग ना किया करें | हाँ अगर आपकी बंदूक को मरम्मत की जरूरत पड़ जाए तो आप इसे स्ट्रिप कर सकते हैं | इसी तरह कई ऐसी बंदूकें भी हैं जिन्हें बिलकुल भी स्ट्रिप नहीं किया जा सकता है और इन्हें साफ़ करने के लिए आपको चैम्बर खोलने के अलावा और कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |
4
हमेशा किसी अच्छे वेंटिलेशन वाली जगह में बंदूक साफ़ करें: बंदूकों की सफाई के लिए कोई ऐसी जगह ढूंढें जहाँ हवा का प्रवाह सही हो | क्लीनिंग के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले रसायनों की भांप अप्रिय और हानिकारक होती है और इसकी वजह से आप बीमार भी पड़ सकते हैं | इसी तरह जब आप साल्वेंट और लुब्रिकेंट दोनों का प्रयोग बिना वेंटिलेशन के कमरों में या घर की अन्य बंद जगहों में करते हैं तो अप्रिय भांप और गंध की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए खुली जगह में बंदूक साफ़ करें जिससे कि आपका घर दुर्गंध से ना भरे और आपका परिवार खुश रहे |

  • जिस जगह पर आप काम कर रहे हों वहां पर सतह को प्लास्टिक बैगों, पुराने तौलियों, या समाचारपत्रों से ढँक दें जिन्हें आप ऐसे ही कामों के लिए बचा के रखते हैं | गराज में जाकर दरवाजों को खोलकर अपनी बंदूकों को साफ़ करें, या किसी सूर्यप्रकाश से भरे, नमीरहित दिन को अपनी बंदूकों की अच्छी तरह से सफाई के लिए चुनें |

बंदूक को साफ़ करना

1
क्लीनिंग रॉड या पट्टियों की सहायता से बंदूक की नली साफ़ करें: किसी क्लीनिंग रॉड, पैच होल्डर, और आपके बंदूक के हिसाब से सही आकार की कॉटन की पट्टियों का प्रयोग करके बंदूक की नली के छेद, पूरी नली, या इसके आतंरिक भाग को साल्वेंट में भिंगो के रखें | अगर संभव हो तो नली के पिछले हिस्से से शुरुआत करें | अगर यह नही हो सके तो किसी मजल गार्ड (muzzle guard) का प्रयोग करें | मजल गार्ड क्लीनिंग रॉड को बंदूक के मुँह से टकराने से रोकता है जो आपके बंदूक को ख़राब होने से रोकने के लिए बहुत जरूरी है |

  • अच्छी तरह से बंदूक की नली को साफ़ करने के लिए क्लीनिंग साल्वेंट में डूबी हुई एक पट्टी को नली के छेद से तबतक अन्दर धकेलते रहें जबतक पट्टी नली के दूसरे छोर से बाहर ना निकल जाए | दोबारा जब आप इस पट्टी को वापस खींचेंगे तो सारी चिकनाई जो आपने साफ़ की है फिर से जमा हो जायेगी |
2
नली को अच्छी तरह स्क्रब करने के लिए बोर ब्रश और पट्टियों का बारी-बारी से प्रयोग करें: पैच होल्डर को हटा दें और बोर ब्रश को जोड़ दें | बोर ब्रश को नली के छेद से अंदर डाल के नली की पूरी लम्बाई को कवर करते हुए 3 से 4 बार पीछे और आगे करें ताकि अवशेष और मैल ढीले पड़ जाएँ | इसके बाद पैच होल्डर को फिर से जोड़ें और साल्वेंट में भिंगोयी हुई कॉटन की पट्टियों को पूरी नली में घुमाएँ | जब वो अगले सिरे से बाहर निकल जाएँ तो उन्हें हटा दें | इस प्रक्रिया को तबतक दोहराएँ जबतक एक पट्टी पूरी तरह से साफ़ अवस्था में बाहर ना निकल आये |

  • एक और सूखी पट्टी को नली से गुजारें ताकि नली सूख जाए और अगर गलती से कोई गंदगी छूट गयी हो तो वो भी बाहर निकल आये |
3
नली को चिकना करें: क्लीनिंग रॉड से कॉटन मॉप को जोड़ें | किसी लुब्रिकेंट या गन कंडीशनर की कुछ बूँदें कॉटन मॉप पर डालें इसे नली से आरपार करें ताकि नली के अंदर की सतह पर गन आयल की हल्की कोटिंग चढ़ जाए |
4
एक्शन को साल्वेंट से चिकना और साफ़ करें: गन ब्रश पर साल्वेंट का प्रयोग करें और एक्शन के सभी हिस्सों को ब्रश करें | एक साफ़ कपड़े से उन्हें सूखा-सूखा पोंछ दें |

  • इसके बाद एक्शन के गतिमान हिस्सों को लुब्रिकेंट के प्रयोग से चिकना बनायें | लुब्रिकेंट की हल्की कोटिंग से ये हिस्से जंग लगने से बच सकते हैं | मोटी कोटिंग चिपचिपी हो जाती है और उसपे गंदगी चिपकती है, इसलिए लुब्रिकेंट का प्रयोग कम मात्रा में ही होना चाहिए |
5

 

बंदूक के बाकी भागों को लस्टर क्लॉथ से पोंछ के साफ़ करें: यह फलालेन (flannel) कपड़ा होता है जिसका पहले से ही सिलिकॉन लुब्रिकेंट से ट्रीटमेंट किया हुआ होता है | यह बचे-खुचे अवशेषों और मैल को हटा देगा | इसके साथ-साथ यह फिंगरप्रिंट्स से एसिड भी हटा देगा और चमक पैदा करेगा |

  • अगर आपके पास बंदूकें साफ करने के लिए बनाया जाने वाला खास किस्म का कपड़ा उपलब्ध नही हो तो पुरानी टी-शर्टें और मोजों के जोड़े इस उद्देश्य के लिए अच्छा काम करेंगे | कोई भी ऐसा कपड़ा जो इधर-उधर फेंका पड़ा हो और जिसकी आपको कोई जरूरत नहीं हो, इस काम के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है |

बंदूकों को मेन्टेन करें

1

 

हर बार प्रयोग के बाद अपनी बंदूक को साफ़ करें: एक अच्छी क्वालिटी की बंदूक एक खास इन्वेस्टमेंट है चाहे आप इसका प्रयोग खेल के लिए करें, शिकार के लिए करें, या घर की सुरक्षा के लिए करें | ये सुनिश्चित करें कि जब भी आप इसका उपयोग फायर करने के लिए करें, उसके बाद आप इसपर इतना ध्यान जरूर दें जितना इसके लिए जरूरी है |

  • शुरुआत से अंत तक पूरे क्लीनिंग प्रोसेस में सिर्फ 20 या 30 मिनट लगते हैं | इसलिए नियमित रूप से यह प्रोसेस करना लाभदायक है | अगर आपने सफाई के लिए सारी सामग्री इकठ्ठा कर रखी हो तो आप चाहें तो क्लाजट के पीछे से सारी पुरानी बंदूकें निकालकर उन्हें एकसाथ साफ़ कर सकते हैं |
2

 

बैरल स्नेक और/या अल्ट्रासोनिक क्लीनर्स में इन्वेस्ट करने के विषय में सोंचें: बाकी तकनीकों की तरह ही गन क्लीनिंग टेक्नोलॉजी भी एक कटिंग एज टेक्नोलॉजी है | राइफलों और शॉटगनों के लिए बैरल स्नेक मल्टी-पर्पस क्लीनर्स होते हैं जो क्लीनिंग के काम को काफी आसान कर देते हैं | इनमें से कुछ के सिरे पर लाइटें भी होती हैं जो आपको नली के आंतरिक भाग को आसानी से देखने देती हैं | इससे आपका समय बचाता है और काम प्रभावशाली तरीके से होता है |
3
अपनी बंदूकों को खाली करके किसी ठंडे, सूखे वातवरण में रख दें: अपनी बंदूक के लिए बहुत लंबी लाइफ सुनिश्चित करने के लिए उन्हें बस ऐसे ही किसी जगह स्टोर ना करें क्योंकि उनके ऊपर विभिन्न तत्वों का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है | उन्हें घर के अंदर ही तापमान नियंत्रित किये हुए वातावरण में रखना चाहिए | अपनी बंदूकों को सुरक्षित रखने के लिए आप ट्रिगर लॉक्स खरीदने में पैसे लगा सकते हैं |

  • आप बंदूकों के लिए कोमल या कड़े गिलाफों (cases) का प्रयोग कर सकते हैं जो आपको आसानी से हजार से दो हजार रुपयों में मिल सकते हैं | अगर आपका बजट इससे ज्यादा हो तो आप लौकेबल गन कैबिनेट या सेफ भी खरीद सकते हैं जिनका निर्माण बंदूकों को एक नियंत्रित और बंद वातावरण में सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है |

सलाह

  • आप नली को बोर स्नेक से भी साफ़ कर सकते हैं | बोर स्नेक के प्रयोग के लिए ब्रश के सामने के भाग में साल्वेंट का प्रयोग करें और ब्रश के पीछे स्थित भाग में गन कंडीशनर या किसी लुब्रिकेंट का प्रयोग करें | वेह्ट (weight) को नली में पीछे से आगे की तरफ गिराएँ और स्नेक को नली में खींचें |
  • जब आप एक बंदूक साफ़ कर रहे हों तो खराबियों, और उपयोग किये जाने के चिन्हों को ढूँढने के लिए हर हिस्से को जांचें | अगर आपको कोई खराबी दिखे तो बंदूक को किसी बंदूक बनानेवाले के पास ले जाएँ |

चेतावनी

  • हमेशा बंदूक साफ़ करना शुरू करने से पहले यह जाँचने के लिए समय निकालें कि आपकी बंदूक खाली की हुई हो |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पैच होल्डर के साथ क्लीनिंग रॉड, बोर ब्रश, कॉटन मॉप
  • क्लीनिंग साल्वेंट
  • कॉटन पट्टियाँ
  • गन कंडीशनर
  • गन ब्रश
  • साफ़ कपड़ा
  • लुब्रिकेंट
  • लस्टर क्लॉथ

स्रोत  WikiHow